दो स्थानों से हारजीत का दांव लगाते आठ आरोपी दबोचे

भिण्ड, 05 अगस्त। गोहद कस्बा क्षेत्र में वार्ड क्र.चार प्रकाश नगर से तीन एवं वार्ड क्र.नौ खरौआ गेट गोहद से पांच सहित कुल आठ लोगों को थाना पुलिस ने ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगाते गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के वार्ड क्र.चार प्रकाश नगर स्थित अशोक खरे के मकान के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन जाटव पुत्र राजेन्द्र, गौतम पुत्र महेश बरौलिया एवं मायाराम पुत्र विजय सिंह जाटव निवासीगण वार्ड क्र.चार प्रकाश नगर गोहद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 1010 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की है। उधर गोहद कस्बा के वार्ड क्र.नौ खरौआ गेट से शुक्रवार की रात करीब साढे नौ बजे पांच आरोपी राजू खां पुत्र सईद खां, यूनिश पुत्र गफूर खां, दिलशाद पुत्र मुन्ने खां, बंटू पुत्र हैदर एवं सकील पुत्र वहीद खां निवासी गोहद को जुआ खेलते दबोच लिया। तलाशी के दौरान इन आरोपियों के कब्जे से 1500 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई।