अवैध शराब के साथ आरोपी दबोचा

भिण्ड, 05 अगस्त। गोरमी थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम अकलौनी से 13 हजार रुपए से भी अधिक की अवैध देशी शराब जब्त की है। साथ ही आरोपी को दबोच लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को शुक्रवार की शाम जरिए मुखबिर जानकारी मिली कि घिलौआ अकलौनी रोड पर अकलौनी में एक व्यक्ति अवैध शराब का भण्डारण किए हुए है। पुलिस बल ने बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गए देशी शराब के 170 क्वार्टर जब्त कर लिए, जिसकी कीमत 13 हजार 600 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी राजू भदौरिया पुत्र महेश भदौरिया निवासी ग्राम अकलौनी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।