आरोपी के कब्जे से 315 बोर कट्टा, एक राउण्ड बरामद
भिण्ड, 03 अगस्त। ऊमरी थाना पुलिस तथा सायबर टीम ने विभिन्न अपराधों में फरार 10 के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है।
थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति किसी वारदात घटित करने की फिराक में कट्टा लिए ग्राम सिकहाटा की पुलिया पर घूम रहा है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिए का पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पेंट की बांई तरफ कमर में 315 बोर का कट्टा तथा जेब से एक राउण्ड मिला। उक्त व्यक्ति से कट्टा व राउण्ड रखने के संबंध में वैध लाईसेंस मांगने पर उसने नहीं होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कट्टा व राउण्ड को बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। यह आरोपी थाना रौन के अपराध क्र.22/2023 धारा 307, 34 भादंवि, थाना देहात के अपराध क्र.647/2022 धारा 327, 323, 294, 506 भादंवि में फरार था। आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी तथा देहात में एक-एक स्थाई वारंट भी लंबित था। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, डकैती की तैयारी, फायरिंग, मारपीट, अवैध आम्र्स, अवैध शराब के कुल 30 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, शिवप्रताप राजावत, नीतेन्द्र मावई, सउनि सत्यवीर सिंह, रामअवतार सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, कुलदीप जाट व सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।