ट्रॉली चोरी करने में प्रयुक्त ट्रेक्टर भी किया जब्त
भिण्ड, 03 अगस्त। ऊमरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम रूर से चोरी हुई ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक फरियादी संतोष यादव पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम रूर ने थाना ऊमरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 मई को उन्होंने अपनी ट्रेक्टर ट्राली गांव में स्कूल के पास खडी कर दी थी और वह मैनपुरी चले गए थे। 27 मई को जब वह वापस लौटे तो ट्रॉली वहां नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। थाना पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
ट्रेक्टर ट्रॉली की पतारसी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी गई ट्रॉली का पता लगाया गया और दविश देकर एक व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रॉली को चोरी कर ग्राम किटी में रखवा दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उक्त ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया। साथ ही इस ट्रॉली को चोरी करने में प्रयुक्त सोनालिका ट्रेक्टर भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों के नाम इजाफा कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।