भिण्ड, 01 अगस्त। विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, एवं 12-मेहगांव के लिए बनाए गए सेक्टर ऑफीसरों के आदेश में आंशिक संशोधन किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने आंशिक संशोधित आदेश जारी कर अब विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के सेक्टर क्र.26 जवासा के लिए उपयंत्री जनपद पंचायत अटेर पवन श्रीवास को सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किया हैं। इसीप्रकार विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के सेक्टर क्र.चार नयागांव लिए सीएमओ नपा भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी, सेक्टर क्र.13 नुन्हाटा के लिए सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग लाईट मशीनरी भिण्ड प्रीतम सिंह को, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के सेक्टर क्र.23 जमुंहा के लिए उपयंत्री नहर संभाग लहार विजय नारायण जाटव, सेक्टर क्र.26 टोला के लिए संकुल प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि लहार डॉ. जेपी बघेल को, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के सेक्टर क्र.आठ गोरमी के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मेहगांव अशोक चतुर्वेदी, सेक्टर क्र.23 गितोर के लिए सहायक प्रबंधन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड अनिल श्रीवास्तव व सेक्टर क्र.29 सायना के लिए उप महाप्रबंधक मप्र मक्षेविविकं मेहगांव अमित कुमार को सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किया गया है।