भिण्ड, 19 जुलाई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत एमआईएस डाटा फीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर खण्ड स्त्रोत समन्वयक गोहद नरेन्द्र सिंह भदौरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 21 जुलाई तक समक्ष में उपस्थित होकर सप्रमाण जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने बताया कि भदौरिया को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत एमआईएस डाटा फीडिंग कार्य किए जाने हेतु कहा गया था, किन्तु उनके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण कार्य पहले करने का हवाला देते हुए डाटा फीडिंग का कार्य नहीं किया जिस कारण राज्य कार्यालय द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया, साथ ही जिले की मासिक ग्रेडिंग भी राज्य कार्यालय को नहीं भेजी गई। जिस कारण जिले की छवि धूमिल हुई, उक्त कृत्य एक शासकीय सेवक के विपरीत है। उक्त लापरवाही पर क्यों ना आपकी दो वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जाए। आप अपना जवाब 21 जुलाई तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।