भिण्ड, 19 जुलाई। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के खिडकिया मोहल्ला में अवैध रूप से सट्टा लगवाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4क सटटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को विगत शाम सूचना मिली कि शहर के खिडकिया मोहल्ले में अवैध रूप से सट्टा लगवाने का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बताए गए स्थान पर पहुंचे पुलिस बल ने सट्टा लगवाते मंसूल शेख खिडकिया मोहल्ला में उसके घर के सामने से पकड लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सट्टा पर्ची, एक पेन एवं 440 रुपए की नगदी जब्त की गई।