भिण्ड, 07 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दंदरौआ धाम एवं मालनपुर नाके पर बनाए गए टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण कार्य की प्रगति और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने दंदरौआ धाम में आने जाने वाली बसों, टैक्सी ड्रायवरों, दो पहिया में सवार लोगों तथा वाहन चालकों के टीकाकरण का स्वयं परीक्षण किया तथा उन्हें टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर टीकाकरण के फायदे बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के दोनों डोज लगवाना आवश्यक है इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही संजीवनी का कार्य करेगी। इसलिए कोविड 19 से बचने के लिए सभी लोग टीकाकरण कराएं, तभी हम परिवार, समाज, जिला एवं प्रदेश को सुरक्षित रख पाएंगे।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए एक डोज काफी नहीं है। पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज लगवाना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिले में बहुत लोगों को पहला डोज लगना बाकी है। इसलिए पहला डोज लगवाने के लिए सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवाएं। इस दौरान एसडीएम मेहगांव केवी विवेक, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।