कलेक्टर, एसपी ने मालनपुर में किया पौधारोपण

भिण्ड, 07 सितम्बर। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकने सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के महत्व का संदेश दिया।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पौधारोपण के महत्व का संदेश देते हुए कहा कि पौधारोपण वास्तव में एक बहुत अच्छा कार्य है, जो हर मनुष्य को करना चाहिए। अगर आप अपने जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो पौधारोपण अवश्य करें, पौधारोपण एक बार किया जाता है लेकिन उससे हमें फल, फूल एवं छाया कई वर्षों तक मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवं दूसरों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यदि आप एक पौधा लगा रहे हैं तो अपनी आने वाली पीढिय़ों को सुरक्षित कर रहे हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया सभी संकल्प लें कि अपने जन्म दिन पर कम से कम एक पौधा लगाएंगे एवं अगले पांच जन्म दिनों तक बच्चों की तरह उनकी देखभाल करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कंपनी स्टाफ ने भी पौधारोपण किया।