लोसपा मेडिकल कॉलेज को लेकर एक सितंबर से चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
भिण्ड, 28 अगस्त। प्रख्यात समाजवादी चिंतक चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने भिण्ड प्रवास के दौरान प्रेसवार्ता के माध्यम से भिण्ड में मेडिकल कॉलेज की मांग करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में कई स्थानों पर मेडिकल कॉलेज खुले हैं। दतिया से झांसी मात्र 30 किमी दूर है दोनों जगह मेडिकल कॉलेज हैं, इसी प्रकार विदिशा से कुछ ही दूरी पर भोपाल में तीन मेडिकल कॉलेज हैं उसके बावजूद भी विदिशा में मेडिकल कॉलेज की सुविधा है। जबकि भिण्ड से ग्वालियर लगभग 80 किमी दूरी पर है फिर भी यहां मेडिकल कॉलेज की सुविधा नहीं है। भिण्ड एक पिछड़ा इलाका है यहां मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है। प्रेस वार्ता के दौरान रघु ठाकुर के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव निसार कुरैशी, प्रदेश प्रवक्ता असगर खान, गोपाल मधुरिया, राजीव यादव आदि उपस्थित थे।
रघु ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी एक सितंबर से मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। पहले चरण में एक से 10 सितंबर तक भिण्ड शहर के अलग-अलग चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 10 तारीख से जिले की सभी तहसीलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। दूसरे चरण में पार्टी इसके लिए ज्ञापन देकर सत्याग्रह, धरना आदि करेगी। उन्होंने बेरोजगारी पर बोलने हुए कहा कि कोरोना काल में करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं और कोरोना काल में जिन लोगों के रोजगार चले गए। जिनमें करोड़ों किराना व्यापारी, रेहड़ी-पटरी वाले, स्ट्रीट वैंडर, बाईयां आदि जो महानगरों में कार्य करती थीं उनका रोजगार चला गया और उन्हें पलायन करना पड़ा। लाखों लोग जो फैक्ट्रियों में कार्य करते थे, कोरोना के दौरान उनका रोजगार चला गया। कई पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका की सरकार अपने नागरिकों 11 लाख रुपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में दे रही है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी सरकार से मांग करती हैं कि भारत में भी कोरोना के कारण जो लोग बेरोजगार हुए हैं या उनके रोजगार चले गए हैं उन्हें सरकार पांच-पांच लाख रुपए बेरोजगारी भत्ता दे।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र संघ करे हस्तक्षेप
रघु ठाकुर ने अफगानिस्तान में तालिबान मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी अफगानिस्तान में निर्वाचित सत्ता को बेदखल कर तालिबानियों के द्वारा कब्जा और हो रही हिंसा के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त करती है। तालिबानियों की वापसी के बाद हिंसा ओर महिलाओं के साथ ज्यादतियां हो रही हैं। इससे वहां के आम नागरिकों एवं महिलाओं का जीवन नारकीय स्थिति में पहुंच गया है। कट्टर पंथ तेजी से वापस आया है। बड़े दुख की बात है कि हिन्दुस्तान की सरकार ने इस गंभीर सवाल पर अभी तक कोई विचार नहीं किया है और अभी हाल में हिन्दुस्तान की संसद का जो पिछला सत्र निकला है वह संसद का सत्र भी एक प्रकार से इस गंभीर सवाल पर उदासीन ही रहा है। पार्टी संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील करती है कि वहां निर्वाचित सरकार बहाल कराने को लेकर पहल करे और मानव अधिकारों को बहाल कराएं।