मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के दौरान पुलिस एवं बिसबल के अधिकारी/ कर्मचारियों के लिए 12 होटल/ धर्मशाला रिजर्व

भिण्ड, 02 फरवरी। पांच फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भिण्ड प्रस्तावित भ्रमण के दौरान बाहर से जिला बल, बिसबल की कंपनियों के अधिकारी/ कर्मचारियों के ठहरने हेतु 12 होटल एवं धर्मशालाओं को रिजर्व किया गया है।
अपर जिला दण्डाधिकारी जेपी सैयाम ने बताया कि जिन होटल एवं धर्मशालाओं को रिजर्व किया गया है, उनमें अधिकारियों के ठहरने के लिए कान्हा होटल सिंग प्लाजा हाउसिंग कॉलौनी, पन्ना होटल बोम्बे बिल्डिंग पंजाब नेशनल बैंक के पास इटावा रोड, सत्कार होटल लश्कर रोड तेलीवाड़ा जिला अस्पताल के पास, होटल मधुवन 17 बटालियन गेट के सामने, परिणय होटल गोल मार्केट, होटल लेकब्यू गौरी किनारे के पास एवं होटल इंपीरियल एसबीआई बैंक के पीछे लश्कर रोड को तीन से पंच फरवरी तक आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार बाहर से आने वाले जिला बल बिसबल, अन्य बल के ठहरने के लिए आईटीआई बेयर हाउस एवं होस्टल आईटीआई कॉलेज लहार रोड भिण्ड, पातीराम शिवहरे छात्रावास लश्कर रोड भिण्ड, पवैया धर्मशाला क्र.एक स्कूल के सामने, अग्रवाल धर्मशाला हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड एवं व्यापार मण्डल धर्मशाला इटावा रोड भिण्ड एवं व्यापार मण्डल धर्मशाला को तीन से पांच फरवरी तक आरक्षित किया गया है। उक्त होटल/ धर्मशाला के स्वामित्वधारी/ प्रबंधक/ अध्यक्ष को सूचित किया गया है कि उपर्लिखित सेवाओं/ सुविधाओं को उपयोग के लिए तैयार रखें।