भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से

भिण्ड, 02 फरवरी। भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2023 की दो दिवसीय वार्षिक बैठक दिल्ली वैशाली मेट्रो स्टेशन के नजदीक कैलाश मानसरोवर भवन इंदिरापुरम, मेरठ प्रांत के गाजियाबाद में रखी गई है।
भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल ने प्रेस को बताया है कि इस बैठक में दोनों दिन संगठन के मार्गदर्शक व संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार का मार्गदर्शन तथा हिमाचल यूनिवर्सटी के कुलपति रहे व मंच संरक्षक डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री तथा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल का सान्निध्य प्राप्त होगा। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल करेंगे। यह राष्ट्रीय बैठक का शुभारंभ चार फरवरी शनिवार को सुबह 11 बजे प्रथम सत्र से शुरू होकर पांच फरवरी रविवार शाम चार बजे समापन होगी। इस बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ता की श्रेणी तय है, जिसमें तीनों इकाईयों की पूरी राष्ट्रीय टीम (मैंन, युवा व महिला इकाई), सभी प्रांतों के अध्यक्ष तथा महामंत्री (तीनों इकाईयों के), पर्यावरण, प्रबुद्ध, विदेश एवं प्रचार विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं सह संयोजक, सभी क्षेत्र संयोजक, सह संयोजक एवं क्षेत्र समिति के सदस्य, प्रांत की मुख्य इकाई के प्रचार एवं सह प्रचार प्रमुख, प्रबुद्ध विभाग के प्रांत संयोजक एवं सह संयोजक अपेक्षित हैं। मुदगल ने सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं से बैठक में नियत दिन व समय अनुसार पहुंचने का आव्हान किया है।