एक सैकड़ा लोगों की आंखों का हुआ सफल ऑपरेशन

केके शर्मा ने मरीजों को भेंट किए कंबल

भिण्ड, 19 जनवरी। रतन ज्योति नेत्रालय के सौजन्य से डॉ. पुरंदर भासीन की टीम द्वारा गत सोमवार को ग्राम गोअरखुर्द में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित मरीजों को बस द्यारा ग्वालियर रतन जियोति नेत्रलाय भेजा गया, वहां पर सभी 100 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।

मंगलवार की शाम को समाजसेवी केके शर्मा, नाथूराम मिश्रा द्वारा रतन ज्योति नेत्रलाय बिरला नगर ग्वालियर में उक्त सभी मरीजों फल, गजक, चाय एवं कंबल वितरण किया गया हैं। ऑपरेशन हेतु लगाया गए शिविर में एक सैकड़ा मरीजों ने अपनी आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत के चलते आंखों का परीक्षण कराते हुए मोतियाबिंद से निजात पाने हेतु ऑपरेशन कराया, आंखों के ऑपरेशन के लिए शिविर में भर्ती मरीजों की आंखों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक शकुशल डॉ. भसीन की टीम द्वारा किया गया। जिससे बुजुर्गों को नई रोशनी मिली। साथ ही सभी मरीजों को केके शर्मा, नाथूराम मिश्रा द्वारा कंबल भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। जिससे सभी बुजुर्ग मरीज नेत्र ज्योति व कंबल पाकर खुश हुए। शिविर में तोताराम गोअरकलां, कृष्णनंद शर्मा, सूरज प्रसाद मिश्रा, विशंभर दयाल, कप्तान सिंह बघेल गोअरखुर्द, रामाप्रसाद पाराशर बरोही, पचौरी पिथनपुरा, केदार प्रसाद, राधेश्याम व्यास, विशंभर दयाल कांकर वीसनपुरा, समाधिया पिड़ोरा, बिछोली से भदौरिया आदि का सहयोग रहा।