भिण्ड, 19 जनवरी। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर वापस छीमका गांव जा रहे 10वी के छात्र को कुछ बदमाश स्विफ्ट कार में अपहृत करके ले गए। पुलिस की सतर्कता से बदमाश अपहृत को कुम्हार गांव पर छोड़कर भाग गए, छीमका गांव का आर्यन उर्फ शांतुन तोमर जो कि गोहद चौराहे पर ट्यूशन पढऩे आया था तभी यह घटना घटित हुई।