कार्यक्रम में सांसद संध्या राय, आशुतोष तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया सहित कई वरिष्ठजन होंगे शामिल
भिण्ड, 19 जनवरी। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने एवं उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आलमपुर क्षेत्र के ग्राम कुरथर में आगामी 30 जनवरी से दो फरवरी तक विभिन्न प्राचीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों बच्चें हिस्सा लेंगे। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान कबड्डी, दौड़, रस्सी खींच प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
आयोजन समिति ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, अध्यक्षता मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मण्डल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी मौजूद रहेंगे, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शा. महाविद्यालय आलमपुर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव, भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता हृदेश शर्मा शामिल होंगे। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा भिण्ड जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अम्बरीश शर्मा (गुड्डू), भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर शामिल होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त कमिश्नर महेश चन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक गाडऱवारा (नरसिंहपुर) गोविन्द सिंह कौरव पटैल मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में विजेता के लिए प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया है। आयोजन समिति ने ग्रामीण बच्चों से अपील की है कि अपने पारम्परिक खेल प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाएं। आयोजन समिति द्वारा इस समय कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।