तीन आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
भिण्ड, 17 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकाहटा निवासी एक कृषक के नाम से तीन आरोपियों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि का आवेदन भरकर धोखाधड़ी कर चार हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि, 66, 66बी आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कृषक रामबहादुर पुत्र मटरू बघेल उम्र 64 साल निवासी ग्राम सिकाहटा ने पुलिस को बताया कि उसने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बायपास रोड पर स्थित एक ऑनलाइन की दुकान से प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था। जब उसके खाते में सम्मान निधि के रुपए आए तो उसमें आरोपीगण धर्मेन्द्र जाटव, जीतेन्द्र जाटव निवासीगण अजुद्धीपुरा थाना सुरपुरा एवं सोनवीर जाटव निवासी कदमन का पुरा थाना गोरमी जो कि ऑनलाईन सेंटर के संचालक हैं ने उसके खाते में से धोखाधड़ी कर सम्मान निधि के चार हजार रुपए निकाल लिए।