पॉलिसी के नाम पर कई लोगों से 13 लाख 71 हजार रुपए ऐंठे

पति-पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भिण्ड, 17 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत समीर नगर निवासी पति-पत्नी द्वारा पॉलिसी कराने के नाम पर कई लोगों से 13 लाख 71 हजार 500 रुपए ऐंठ कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड निवासी फरियादी शैलेश पुत्र शांतिकिशोर जैन उम्र 59 साल ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि समीर नगर भिण्ड निवासी भावना चौहान एवं उसके अखिलेश चौहान एक प्राईवेट बीमा कंपनी चलाते हैं। जिन्होंने फरियादी सहित कई लोगों से 13 अप्रैल 2017 को पॉलिसी कराने के नाम पर कुल 13 लाख 71 हजार 500 रुपए जमा कराए हैं। जब पॉलिसी धारकों ने समयावधि पूरी होने के बाद आरोपियों से अपने रुपए बापिस मांगे तो उन्होंने कंपनी डूबने की बात कह दी और रुपए भी बापिस नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।