भिण्ड, 17 अगस्त। मालनपुर थाना पुलिस ने गुरीखा मोड़ नहर की पुलिया के पास से लोहे की धारदार छुरी सहित एक व्यक्ति को पकड़ कर छुरी बरामद कर उसके विरुद्ध धारा 25(2) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को गस्त के दौरान पुलिस को गुरीखा मोड़ नहर की पुलिया मालनपुर पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर भागने लगा, पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से लोहे की धारदार छुरी बरामद कर उसे नोटिस देकर छोड़ दिया है। पूछताछ के दोरान आरोपी ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र महाराज सिंह तोमर ग्राम झावलपुरा, थाना गोहद चौराहा बताया है।