विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : डॉ. गोविन्द सिंह

एक करोड़ 30 लाख की लागत से बनने बाले रोड़ का किया नेता प्रतिपक्ष ने भूमि पूजन

भिण्ड, 11 दिसम्बर। लहार विधायक एवं प्रतिपक्ष नेता डॉ. गोविन्द सिंह ने शनिवार को मिहोनी माता पर मप्र और उप्र की सीमा को जोडऩे के लिए बनाया जाने वाली सड़क का मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से भूमि पूजन किया। इस सड़क की लागत एक करोड़ 30 लाख बताई गई है। जो कि चिरावली से मिहोनी तक बनकर तैयार होना है।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह रोड यूपी और एमपी की सीमाओं को जोड़ेगी, अब लोगों को यूपी जाने के लिए चक्कर लगा कर नहीं जाना पड़ेगा, रोड बनने से कोंच के लिए सबसे कम दूरी का यह रास्ता होगा, जिससे समय की भी बचत होगी। यह रोड समय सीमा में 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएगी, लागत एक करोड़ 30 लाख आएगी, जो कंपनी यह रोड बना रही हैं उन्होंने उसकी भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, साथ ही अब शीतला माता पर श्रृद्धालुओं को आने में कोई परेशानी नहीं होगी, भारत में चल रही भारत जोड़ो यात्रा तो हम नहीं निकाल सकते हैं, क्योंकि देश बहुत बड़ा है। पर हमने मप्र और उप्र की सीमा को जोड़ा है, आज हम आप सभी की परेशानी को दूर करने के लिए यह भूमिपूजन किया है, मैं क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तैयार रहता हूं और रहूंगा। वहीं आज कुछ आस-पास के ग्रामीणों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा है।

इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवनारायण दुबे, नगर परिषद उपाध्यक्ष हाकिम सिंह, मीना मानवेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा मोल्या, जिला उपाध्यक्ष राजाभैया पाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मिहोनी माता के महंत पुरषोत्तम दास महाराज, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र खैमारिया, पार्षद जगमोहन तेहरिया, पार्षद सुधीर तिवारी, पार्षद दिनेश कौरव, मुन्ना कौरव, पार्षद गोबिंद पाल, दुर्गा राठौर, नारायण जाटव, मेहताब दोहरे, समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।