विद्या भारती एक शैक्षिक और सामाजिक संगठन है : निखिलेश महेश्वरी

सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी में हुई पूर्णकालिक बैठक

शिवपुरी, 12 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय पूर्ण कालिक कार्यकर्ता बैठक सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी में सानंद संपन्न हुई। इस अवसर पर ग्वालियर भाग प्रमुख गोपाल शर्मा ने बताया कि आगामी 29, 30, 31 दिसंबर को ग्रामीण क्षेत्र के 423 विद्यालयों से आने वाले संयोजक मण्डल का सम्मेलन शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मध्य भारत प्रांत के 2500 पुरुष महिला सहभागी होंगे।


संयोजक मण्डल सम्मेलन की पूर्ण तैयारी और पूर्व तैयारी हेतु दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी ने कहा कि विद्या भारती एक शैक्षिक और सामाजिक संगठन है। समग्र ग्राम विकास के नौ आयामों (साक्षरता, समरसता, संस्कृति, स्वास्थ्य,स्वदेशी, स्वावलंबन, स्वच्छता, पर्यावरण,संस्कार) का क्रियान्वयन विद्यालयों में किया जा रहा है। हमको शैक्षिक ओर सामाजिक कार्यों में संतुलन बनाए रखना होगा। हमारे प्रयासों से हमारे काम का आउटकम अवश्य निकलना चाहिए ताकि आगामी सत्र 2023-24 में हमारे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय लॉन्ग जम्प लगा सकें। उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से हमारे विद्यालयों में ए, बी, सी श्रेणी की शुल्क रचना लागू होना चाहिए, जिससे विद्यालय का आर्थिक स्वास्थ ठीक रहेगा। एकल विद्यालय अवलोकन, सुघोष दर्शन, समयदानी कार्यकर्ता, बालकों के समग्र विकास हेतु खेल महोत्सव, संस्कृति महोत्सव, शताब्दी वर्ष 2025 की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की जिम्मेदारी ज्यादा है, उनकी पढ़ाने की क्षमता, कक्षा को अपनी दृष्टि में रखकर प्रत्येक छात्र पर अपनी सुदृष्टि हर समय बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे कक्षा पांचवी-आठवी के छात्र जिले की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान सुनिश्चित करें। इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करना चाहिए। विद्यालय में कंप्यूटर, फर्नीचर एवं बैठक व्यवस्था, प्रवेश अभियान, मूल्यांकन, स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, संगीत शारीरिक शिक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर आर अनीश संगठन मंत्री केरल प्रांत भाग, विभाग प्रमुख एवं सभी पूर्ण कालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।