सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का लक्ष्य निर्धारित

भिण्ड, 22 नवम्बर। मप्र शासन गृह विभाग द्वारा समस्त संभागायुक्त एवं जिलाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (सात दिसंबर 2022 से छह दिसंबर 2023) के लिए संभागवार एवं जिलेवार धनराशि निर्धारित करने का लक्ष्य किया गया है। इसी तारतम्य में भिण्ड जिले के लिए सात लाख 47 हजार धनराशि एकत्रित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सषस्त्र सेना के झण्डों का कोई मूल्य निर्धारित नहीं है, किन्तु वाहनों के ध्वजों के लिए कम से कम 10 रुपए प्रति ध्वज एवं प्रतीक ध्वज के लिए कम से कम दो रुपया प्रति ध्वज लिया जाना अपेक्षित है। कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से अधिक से अधिक राशि दान दे सकता है। कलेक्टर प्रत्येक माह एकत्रित की गई राशि को अगले माह की 15 तारीख तक संबंधित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रेषित कर सकेंगे।