लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आज से

भिण्ड, 22 नवम्बर। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां सेवानिवृत्त, मृत कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में 23 से 25 नवंबर तक लगने वाले शिविरों में निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि इसके पूर्व में 27 से 29 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन भी किया गया था। किंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण जिला पेशन कार्यालय को निराकरण हेतु नहीं भेजे गए। सेवानिवृत्ति उपरांत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों एवं देय स्वत्वों का निराकरण शासन की मंशानुरूप समय-सीमा में किया जाना है। किंतु उक्त आदेशों की अवहेलना की जा रही है, जो कि अत्यंत खेदजनक है।
जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि लंबित पेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 23 से 25 नवंबर तक जिला पेशन कार्यालय में पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त लंबित पेशन प्रकरणों 30 नवंबर तक की स्थिति में (आपत्ति से वापिस प्रकरण व एक बार भी पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत न किए गए तथा विभागीय जांच व न्यायालयीन प्रकरण पूर्ण जानकारी सहित) का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रकरण शत-प्रतिशत निराकरण न कराए जाने की दशा में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया जाएगा।