गुरु सदैव वंदनीय होते हैं : दिलीप

भाविप शाखा भिण्ड द्वारा गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 03 नवम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा गुरुवार को गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रथम चरण में ऑस्टिन इंटर नेशनल उमावि तथा द्वितीय चरण में शहर के न्यू मिलेनियम स्कूल में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से करते हुए परिषद के वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुशवाह ने कहा कि गुरू की भूमिका भारत में केवल आध्यात्म या धार्मिकता तक ही सीमित नहीं रही है, देश पर राजनीतिक विपदा आने पर गुरू ने देश को उचित सलाह देकर विपदा से उबारा भी है। अर्थात अनादिकाल से गुरू ने शिष्य का हर क्षेत्र में व्यापक एवं समग्रता से मार्गदर्शन किया है। इसलिए सद्गुरू की ऐसी महिमा के कारण उसका व्यक्तित्व माता-पिता से भी ऊपर हैं।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के शैलेन्द्र शर्मा व फौजी जयदीप सिंह ने जीवन में गुरू की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि गुरुओं का सम्मान करने वाला जीवन में सदैव उन्नति करता है तथा गुरू शिष्य परंपरा को उन्मुख बनाने में परिषद की भूमिका से सभी को अवगत कराया। जिसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य स्वरूप में ऑस्टिन विद्यालय से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छह विद्यार्थियों अंजली राजपूत, आर्यन खन्ना, गौरव बघेल, नैतिक राठौर, ज्योति चंदेल व पूजा वर्मा को अतिथियों ने मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा दो श्रेष्ठ शिक्षक श्रीमती पूजा शर्मा व लोकेश इंदौरिया को श्रेष्ठ शिक्षक नामांकित कर आगामी शिक्षक सम्मान हेतु प्रस्तावित किया गया।
इसके बाद न्यू मिलेनियम उमावि में पहुंची परिषद की टीम ने पुन: छह उत्कृष्ट विद्यार्थी आरोही, आलोक सिंह, नितिन कुशवाह, नैंसी केवट, खुशबू व निधि व्यास को सम्मानित किया साथ ही दो श्रेष्ठ शिक्षक मुकेश पाण्डे व ऋषिकांत जोशी को शिक्षक सम्मन हेतु नामांकित किया गया। कार्यक्रम के समापन में सभी ने गुरुओं के सम्मान की शपथ ली व सामूहिक राष्ट्रीय गान हुआ। कार्यक्रम में दिलीप कुशवाह, शाखा अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी, सचिव धीरज शुक्ला, शैलेन्द्र शर्मा, जयदीप सिंह फौजी सरकार सहित विद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।