गोहद चौराहा पुलिस का नशामुक्ति अभियान तथा हेलमेट अभियान जारी

यसटीआर विद्यालय में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा एवं उप निरीक्षक उपेन्द्र धाकड़ ने किया छात्र-छात्राओं से संवाद

भिण्ड, 03 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना गोहद चौराहा द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को थाना गोहद चौराहा की टीम यस टीआर विद्यालय गोहद चौराहे पर पहुंची। जहां छात्र-छात्राओं को पुलिस संगठन तथा पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। वही डायल 100 सेवा, 108 मेडिकल इमरजेंसी, महिला हेल्प लाइन नं.1090 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशा नहीं करने, परिजनों को नशे से दूर रखने, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। यस टीआर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्टाफ के साथ गोहद चौराहा पुलिस ने नशामुक्ति एवं हेलमेट अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया।