राजपूत महापंचायत ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 27 अक्टूबर। क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी धर्मेन्द्र भदौरिया के साथ गोहद थाना टीआई व अरक्षकों द्वारा किए गए सामाजिक अपमान को लेकर गोहद क्षत्रिय समाज द्वारा गोहद एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन कार्रवाई न होने पर समाज बंधुओं ने भोनपूरा गांव में चिल्लादेवी मन्दिर पर बैठक कर एसपी को ज्ञापन के लिए निर्णय लिया गया। जिसके फलस्वरूप गुरुवार को भिण्ड पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई के लिए सात दिन का समय दिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेन्द्र भदौरिया, रमेश तोमर, करन सिंह तोमर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मंत्री गुड्डू तोमर, श्री राजपूत महापंचायत के प्रदेश संगठन महामंत्री सतपाल भदौरिया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मण्डल अध्यक्ष गोहद पटेल तोमर, भिण्ड जिलाध्यक्ष गुड्डू तोमर, राजपूत करणी सेना भिण्ड के जिलाध्यक्ष संतोष भदौरिया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के भिण्ड जिलाध्यक्ष रौमी चौहान, रौकी तोमर, मनोज राजावत, जीतू भदौरिया, राजपूत युवा विकास मंच गोहद के सोनू तोमर, श्रीराजपूत करणी सेना भिण्ड के जिला उपाध्यक्ष रामबरन चौहान, दीपक तोमर, कृष्णा तोमर, जीतू आदि उपस्थित थे।