दबोह में दो पक्षों हुई मारपीट, क्रॉस मामला दर्ज, एक पक्ष को भेजा जेल

भिण्ड, 22 सितम्बर। दबोह नगर के कोंच रोड पर स्थित किराने की दुकान पर बुधवार को कुछ लोग पहुंचे और कुछ रुपए मांगे, जिस पर दुकानदार ने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर उक्त व्यक्ति ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। वहीं दुकानदार अपना बचाव करते हुए उक्त युवकों के साथ भिड़ गए। जिससे दोनों पक्ष के व्यक्तियों को चोट भी आई हैं। जिसके बाद दोनों पक्ष दबोह थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष के फरियादी दुकानदार ऋषिकेश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि बुधवार को शाम 7:30 बजे मैं अपनी दुकान पर बैठा था, तभी महेन्द्र कौरव, उमेश कौरव आए और मुझसे बोले कि मुझे शराब पीने के लिए 500 रुपए दो। मैंने रुपए देने से मना कर दिया। जिस पर दोनों ने मुझे गालियां दीं, तो मैंने उन्हें गाली देने से रोका। इस पर महेन्द्र कौरव ने डंडा उठाकर मेरे सिर पर मारा, मेरे सिर से खून बहने लगा। मैं कुछ समझ पाता कि उमेश कौरव ने भी एक डंडा उठाकर मेरे दांए पैर में मारा। झगड़े को देखकर हमारे परिवार के लोग वहां आकर बीच बचाव करने लगे तो उन्होंने हमारे परिवारजनों को भी मारा, जिससे उनको मूंदी चोट आईं। दबोह पुलिस ने ऋषिकेश मिश्रा की रिपोर्ट के आधार पर उमेश कौरव, महेन्द्र कौरव के खिलाफ धारा 327, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर किया है।
वहीं दूसरे पक्ष ने भी दबोह थाने पहुंचकर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। दूसरे पक्ष फरियादी उमेश कौरव व महेन्द्र कौरव ने पुलिस को बताया कि हम दोनों लोग ऋषिकेश मिश्रा की दुकान पर पहुंचे और एक सिगरेट मांगी। उसके बाद ऋषिकेश ने मुझसे सिगरेट के रुपए मांगे तो मैंने कहा कि मेरे रुपए तुम पर आ रहे हैं उसमें से काट लो। उस पर ऋषिकेश ने हमें गाली गलौज किया। मना करने पर ऋषिकेश ने पास में पड़ा डंडा मारा, जो मेरे सर पर लगा और खून बहने लगा। पुलिस ने उमेश कौरव की रिपोर्ट पर ऋषिकेश मिश्रा के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपी महेन्द्र कौरव व उमेश कौरव को जेल भेज दिया है।