भिण्ड, 22 सितम्बर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदाय किया जाना है। इसी क्रम में सेवा पखवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में 23 सितंबर को शा. उमावि क्र.एक एवं दो में ऊर्जा साक्षरता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
साधारण सभा की बैठक 30 को
भिण्ड। साधारण सभा की बैठक 30 सितंबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने बताया कि बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य से निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।