भिण्ड जिले में भी होंगी जिला योगासन स्पोर्टस प्रतियोगिताएं

भिण्ड, 05 सितम्बर। नेशनल योगासन स्पोर्टस फेडरेशन (एनबाईएसएफ) के निर्देशानुसार मप्र योगासन स्पोर्टस एसोशिएशन द्वारा मप्र के विभिन्न जिलों में जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कोरोनाकाल के बाद पहली बार प्रतियोगिताएं ऑफलाइन हो रही हैं, जिले में ये आयोजन 11 सितंबर रविवार को आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय स्पोर्टस चैंपियनशिप प्रतियोगिताएं निम्न संवर्गों में संपन्न होंगी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवक मामले मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो वर्ष पूर्व योगासन को प्रतिस्पर्धी खेलों के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर योगासनों को प्रतिस्पर्णी खेलों के रूप में लोकप्रिय बनाने एवं विकसित करने के उद्देश्य से नेशनल योगासन स्पोट्स फेडरेशन का गठन किया गया है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जयदीप आर्य है। नेशनल योगासना स्पोट्स फेडरेशन द्वारा देश के सभी राज्यों में राज्य योगासना स्पोट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है। इसी क्रम में मप्र योगासना स्पोर्ट्स फैडरेशन का गठन किया गया हैं जो कि एक पंजीकृत संस्था है। मप्र योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में जिला योगासना स्पोर्टस एसोसिएशन का गठन किया गया है और उन्हें पंजीकृत करवाया गया है।
भिण्ड जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट शैलेस त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में योगासन के प्रति छात्र छात्राओं के अंदर रूचि जागृत करने के उद्देश्य से एवं उन्हें योग को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित कर एक स्वस्थ्य समाज की स्थापना एवं देश एवं दुनियां को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने के लिए इन गतिविधियों को जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से योग की प्रतियोगिताएं एवं योग की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
भिण्ड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सचेन्द्र कांकर ने जानकारी दी कि योग प्रतियोगताओं से चयनित छात्र-छात्राओं को एसोसिएशन की ओर से मेडल एवं सील्ड एवं प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं से चयनित छात्र-छात्राओं को आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं वहां से चयनित होने पर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। योगासनों को एक स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता मिलने से योगासन खिलाडिय़ों को भी अन्य खेलों के खिलाडिय़ों की तरह शासकीय सेवाओं में नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिल सकेगा एवं इस प्रकार भविष्य में हमारे बालक-बालिकाएं योगासन खेल को कैरियर के रूप में चुन सकेंगे। चैम्पियनशिप का आयोजन 11 सितंबर रविवार का शा. कन्या उमावि भिण्ड में किया जाएगा। शैलेष त्रिपाठी ने सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को योगासन प्रतियोगिता में अपने इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया है।