मेहगांव नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

भिण्ड, 27 अगस्त। नगर परिषद मेहगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह एवं जनसंवाद कार्यक्रम शनिवार को नगर परिषद प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर एवं उपाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक हेमंत कटारे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए नगर वासियों को आश्वासन दिया कि जो विश्वास आपने कांग्रेस पर दिखाया है। कांग्रेस की नवागत परिषद इस पर खरी उतरेगी। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।


कांग्रेस के वरिष्ट नेता फूलसिंह बरैया ने मंच से घोषणा की यदि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरे प्रदेश में 50 सीट से एक भी ऊपर आई तो राजभवन के सामने मुंह काला कर लूंगा। सभा को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कंचन राठौर, सुशीला नरवरिया, राखा भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, दारासिह गुर्जर, अटेर ब्लाक अध्यक्ष नरवरिया आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुभाष राठौर एडवोकेट, अमित दांतरे पिंकी, रंजीत सिंह गुर्जर, केशव राठौर, पूर्व जनपद सदस्य राकेश सिंह भदौरिया, मनीष शिवहरे, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गुड्डू नरवरिया विशेष रूप से मौजूद रहे।