महिलाएं सफल उद्यमी बनकर प्रदेश का नाम रोशन करें : कामना सिंह

जिला स्तरीय स्वरोजगार मेला में 56 करोड़ 41 लाख के ऋण वितरित

भिण्ड, 27 अगस्त। मुख्यमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर मप्र निर्माण का रोडमेप तैयार किया गया हैं। जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह में एक लाख लोगों को रोजगार प्रदाय किया जाना है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मेले का आयोजन शा. आईटीआई परिसर भिण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड बीएल मरकाम एवं मालनपुर के महाप्रबंधक अनिल शर्मा उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह ने कहा कि राज्य शासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को एक ही मंच पर लाभ वितरण किया जा सके। इसी के तहत प्रत्येक माह स्वरोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सफल उद्यमी बनकर प्रदेश का नाम रोशन करें। जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले में 56 करोड 41 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उद्यमी अपने-अपने उद्यम को उच्चतम शिखर तक ले जाएं, जिससे कि जिले का एवं प्रदेश का नाम रोशन हो। आपके द्वारा जो उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, उन उत्पाकदों की गुणवत्ता बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें जिससे आपके द्वारा तैयार उत्पादन को बेहतर मार्केट मिल सके। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से कहा कि आप सभी समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योग स्थापित करें जिससे गांव के लोगों को अच्छे उत्पाद उपलब्ध हो सकें।


कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने हितग्राहियों से कहा कि आप सभी स्वयं के रोजगार के साथ-साथ दूसरों को रोजगार देने का कार्य कर रहें हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने जिले की बैंकों को ऋण वितरण स्वीकृति के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से स्व-रोजगार योजनाएं संचालित हैं उसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं और अपने उद्यम को स्थापित कर रोजगार का सृजन भी करें। लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह ने बताया कि इस स्वरोजगार मेले में कुल 56 करोड़ 41 लाख के त्रण वितरित किए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत 117 हितग्राहियों को 11.7 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 1331 हितग्राहियों को 254.7 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत 39 हितग्राहियों को 846.5 लाख, एनआरएलएम अंतर्गत 307 हितग्राहियों को 612 लाख, मुद्रा योजनांतर्गत 29 हितग्राहियों को 94.85 लाख, एनयूएलएम योजनांतर्गत 61 हितग्राहियों को 71.7 लाख, केसीसीएएच एण्ड फिसरीज अंतर्गत 1252 हितग्राहियों को 625 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत 20 हितग्राहियों 169 लाख एवं अन्य ऋण 425 हितग्राहियों को 2959.2 लाख का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं हितग्राहियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना। उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदाय की गई। कार्यक्रम के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट को प्रारंभिक तौर पर कैसे पहचाना जा सकता है एवं खाद्य तेल में मिलावट को पहचानने के संबंध में एक प्रायोगिक डेमोस्ट्रेिशन किया गया। इस मौके पर उद्यमियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अतिथियों ने अवलोकन कर सराहना की।