भिण्ड, 27 अगस्त। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे तथा एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना गोहद चौराहा पुलिस ने विगत 11 माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी पांच हजार के इनामी बदमाश राजेश पुत्र राकेश जयंत उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिरखड़ी को सेक्टर 36 नोएडा से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश पुत्र राकेश जयंत के विरुद्ध 25 सितंबर 2021 को चिंकूपुरा निवासी एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने तथा उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम देने कि रिपोर्ट हुई थी, जिस पर थाना गोहद चौराहा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.249/21 धारा 363, 366, 376 भादंवि तथा 3/4 पोस्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही अपने घर से फरार था, उसकी गिरफ्तारी के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। मुखबिर सूचना तथा तकनीकी की मदद से आरोपी को सेक्टर 36 नोएडा से गोहद चौराहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक उपेन्द्र धाकड़, सहायक उपनिरीक्षक बाबूसिंह जादौन, आरक्षक रामकुमार तोमर, मानसिंह तोमर, भीमसेन, राजविंदर कौर के अलावा साइबर टीम भिण्ड की मुख्य भूमिका रही।