भिण्ड, 27 अगस्त। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे तथा एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को मुखबिर सूचना के आधार पर मोनू पुत्र राधेश्याम माहोर उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.चार गोहद तथा सोहेल पुत्र आबिद खान उम्र 20 साल निवासी इस्लामपुरा वार्ड क्र.सात गोहद को काले रंग की स्प्लेण्डर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.डी.2228 तथा एक अपाचे मोटर साइकिल क्र. एम.पी.08 एम.एम.2751 सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उक्त दोनों बाईकें चोरी की होना बताया, जिस पर थाना गोहद चौराहे में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.199/22 धारा 414 भादंवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। चोरों ने स्प्लेण्डर मोटर साइकिल माधवगंज ग्वालियर से तथा अपाचे मोटर साइकिल गुना कोतवाली क्षेत्र से चोरी करना बताई हैं, संबंधित थानों को सूचना दी गई है। मोटर साइकिल चोरी के संबंध में पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है।
मोटर साइकिल बरामदगी में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक उपेन्द्र धाकड़, सहायक उपनिरीक्षक बाबूसिंह जादौन, प्रधान आरक्षक शिवराम, आरक्षक रामकुमार, आरक्षक मानसिंह, महिला आरक्षक राजविंदर कौर की मुख्य भूमिका रही।