चैत्यालय मन्दिर में सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 21 अगस्त। चैत्यालय जैन मन्दिर बतासा बाजार भिण्ड में चातुर्मास कर रहे श्री प्रशांत सागर महाराज के कर कमलों से नवगठित श्री दिगंबर जैन गोलालारे समाज समिति मुनिभक्ति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुनि प्रशांत सागर महाराज ने समिति के समस्त पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। समिति के अध्यक्ष रविन्द्र जैन पुष्प डिजिटल ने कहा कि हम समाज के उत्थान और विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। समाज हित के जो भी आवश्यक कार्य है उन कार्यों को करने में समिति सदैव अग्रणी रहेगी। कवि तथा समिति के उपाध्यक्ष किशोरीलाल जैन बादल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि समिति के पदाधिकारी होने के नाते हमें समाज सेवा और मुनि चरणों की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर को हम स्मरणीय बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। समिति का गठन 15 अगस्त को पावई में किया गया था।