समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता : केपी सिंह

अभा क्षत्रिय समाज सुधार संघ द्वारा क्षत्रिय सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 21 अगस्त। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज सुधार संघ द्वारा धीर सिंह महाविद्यालय गोरमी के परिसर में आयोजित क्षत्रिय सम्मान समारोह के दौरान अपने समाज बंधुओं को जागृत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि समाज आज नशा एवं दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं से परिपूर्ण हो गया है, यदि इनको प्रथाओं का अंत नहीं किया गया तो यह कुप्रथा धीरे-धीरे संपूर्ण समाज को खोखला कर देंगी, फिर समाज का कोई अस्तित्व नहीं रह जाएगा, इसलिए आप सबको मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलना है और समाज में फैली हुई इन कुरीतियों को पूरी तरीके से नष्ट करना है। हम आज गुर्जर समाज देख लें, नरवरिया समाज देख लें, इन्होंने नशा और दहेज जैसी कुप्रथा पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दिया है, लेकिन हम आज सबसे पिछड़े होते चले जा रहे हैं और हमारे पिछड़ेपन का कारण है हमारी आपसी फूट, यदि हम सब एक साथ होकर कंधे मिलाकर समाज को सुधारने का जिम्मा उठाएं तो हमारा समाज सबसे अग्रणी होगा, हम सब मिलकर अपने समाज में अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें, बेहतर शिक्षा पाने वाला कोई यदि हमारा कमजोर भाई बंधु का बच्चा भी है तो हम उसे भी आगे लाने का प्रयास करें, तभी समाज का विकास होगा, तभी हम सबका विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज आप सबने मिलकर जो जिला पंचायत का दायित्व हमारे कंधे पर रखा है, उसमें मुझसे जो संभव हो सकेगा उसको करने का प्रयास करूंगा, जिले के संपूर्ण नागरिकों के विकास के लिए सदैव प्रयत्न रत रहूंगा।


इस दौरान भिण्ड जिले से आए सुरेन्द्र अंजुम और उनके साथियों ने समाज को जागृत करने के लिए ओजपूर्ण कविता पाठ किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह उर्फ लवली भैया ने अपने समाज के बंधुओं को प्रेरित करने के लिए सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ काम करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने समाज के कुछ ऐसे व्यक्तियों पर भी तंज कसा जो आज बहुत प्रतिष्ठित पद पर विराजमान हैं, किंतु समाज के प्रति जरा सा भी ध्यान नहीं देते, ना तो किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं और ना ही सर्वहारा वर्ग की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष दुर्गसिंह भदौरिया कक्का ने कहा कि हमारा समाज हमेशा सभी को साथ लेकर चलने वाला है, आज संपूर्ण जिले में जो दायित्व हम सबको निभाने का मौका मिला है, उसको हमें पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना है, इसमें कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समाज का जो वर्ग कमजोर और असहाय है उसकी सहायता करने के लिए सदैव हम सबको एक साथ खड़ा रहना चाहिए, हमारा आपस में मतभेद है तो बना रहे, लेकिन हमारे दिलों में भेद नहीं होना चाहिए, यदि एक व्यक्ति पर कोई गलती होती है समाज के दूसरे व्यक्ति को उसे तुरंत जा करके उस गलती को अवगत कराना चाहिए, और उस व्यक्ति का भी दायित्व बनता है कि यदि उसने कहीं गलती की है तो उसे सुधार करने का हर संभव प्रयास करें, सभी समाज आगे बढ़ सकता है तभी समाज का विकास हो सकता है। कार्यक्रम में जगमोहन सिंह भदौरिया, आनंद कुमार सिंह भदौरिया, मानसिंह भदौरिया, गोकुल कक्का, बलदेव सिंह कुशवाह, भोपाल सिंह भदौरिया, रमन सिंह भदौरिया, शंकर सिंह भदौरिया, दलबीर सिंह परमार, शैलेन्द्र सिंह सांकरी, अमर सिंह भदौरिया, सुरेश सिंह भदौरिया, दिलीप सिंह भदौरिया, संतोष सिंह भदौरिया, आशीष सिंह भदौरिया, सोबरन सिंह भदौरिया, मुकेश सिंह भदौरिया, सुखपाल सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, राकेश सिंह भदौरिया सहित हजारों क्षत्रिय बंधु मौजूद रहे।