लोगों को दिवास्वप्न दिखाकर भ्रमित करने का काम कर रही है कांग्रेस : संजीव नायक

भिण्ड, 25 जुलाई। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक संजीव नायक एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति बताया कि कि लहार विधानसभा में कांग्रेस लोगों को भ्रमित कर फूट डालने का काम कर रही है। विगत कई वर्षों से लहार विधानसभा में लोग आधारभूत जरूरतों के लिए परेशान है, लहार विधान सभा के पांच दर्जन से अधिक गांव में शमसान घाट नहीं है, कई गांव में मुख्य पहुंचमार्ग नहीं है, लोगों का बरसात में गांव पहुंचना मुश्किल होता है।
संजीव नायक ने कहा कि लहार क्षेत्र में मालनपुर की भांति उद्योग धंधे लगाए जा सकते थे पर इस दिशा में लहार विधायक द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया, ना ही कोई मांग उठाई गई। क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं में ठेकेदारों द्वारा मानकों के प्रतिकूल निर्माण करना, लहार को जिला बनाने की दिशा में प्रयास नहीं करना, बिजली समस्या, गौशाला निर्माण, नगर में नाला निर्माण, सड़क निर्माण की गुणवत्ता, सड़क किनारे बनी नगर पालिका दुकानों की बंदरवाट, गांधी पार्क मॉल संरचना अवैध रेत खनन आदि ऐसे सैकड़ों मुद्दे हैं, जिनकी जवाबदेही कांग्रेस की बनती है। चूंकि क्षेत्र के हित में ये मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि की होती है, परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसा न किया जाना क्षेत्र के साथ विश्वासघात है। लहार विधानसभा में नगर परिषद, नगर पालिका व जनपद पंचायत, मण्डी आदि पर कांग्रेस काविज है, विधानसभा क्षेत्र के नगरीय विकास, ग्रामीण क्षेत्र के विकास की जवाबदेही कांग्रेस की है, चुनाव की हार जीत ज्वलंत मुद्दों पर पर्दा डालने का काम नहीं कर सकती है। कांग्रेस सिर्फ लोगों को एन-केन-प्रकारेण अपने साथ लाने का प्रयास कर रही है।