मेहगांव में गांधी रोड पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू

भिण्ड, 25 जुलाई। मेहगांव कस्बे में गांधी रोड पर कंपनी द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिसकी ऊंचाई एक फीट से अधिक है, सड़क निर्माण होने पर सड़क की ऊंचाई होने के साथ-साथ पुराने नाले, पुलियां आदि पुराने तरीके से बने हुए हैं, जिनसे नगर का पानी रोजमर्रा का निकालता रहता है, मगर बारिश में आते दिन कस्बे के हनुमान रोड पर जल भराव की स्थिति निर्मित होकर लोगों के घरों में पानी भरने से बारिश के मौसम में हर साल लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन की बड़ी मशक्कत के बाद हालात सामान्य होते रहे हैं, लोगों के घरों में पानी भरने से लोगो को भोजन और रहने की समस्या से हर साल जूझना पड़ता है। इसलिए कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के समय ही पानी निकासी वाली जगह यानी नाले-नालियों की समुचित व्यवस्था आज ही करते हुए नाले-नालियों के गहरी करण या चौड़ी करण की व्यवस्था इसी समय में करते हुए सड़क निर्माण होने से पहले ही व्यवस्था करते हुए सड़क निर्माण कराया जाए। जिससे नगर में जल भराव की समस्या उत्पन्न होने वाले हर पहलू पर विचार करते हुए प्रशासन व नगर पंचायत अधिकारी इस विषय पर गंभीरता के साथ लेते हुए नगर की समस्या से निजात पाने में सफलता हासिल हो सकती है। अन्यथा की स्थिति में नगर में जल भराव की समस्या जस की तस बनी रहेगी।