भिण्ड, 25 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर भिण्ड में करीब 50 दिन पहले एक महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद एक आरोपी के विरुद्ध धारा 306 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाली भिण्ड में पदस्थ उपनिरीक्षक क्रांति राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच जून को सुभाष नगर भिण्ड में नाले के पास स्थित नगर पालिका के शासकीय क्वार्टर नं.छह में श्रीमती नंदिनी पुत्री अतिबल सिंह तोमर उम्र 37 साल निवासी महावीर गंज भिण्ड का शव फांसी पर लटका हुआ मिला था। जिस पर मर्ग क्र.33/22 दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को गवाहान से पता चला कि आरोपी तौफीक खान निवासी नाले के पास सुभाष नगर भिण्ड उक्त महिला को आए दिन परेशान करता था। जिसके चलते उक्त महिला ने यह आत्मघाती करदम उठाया था। पुलिस ने आरोपी तौफीक खान के विरुद्ध आत्म हत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।