भिण्ड, 03 मई। मौ नगर के रतवा रोड निवासी सोनू खान को वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा भिण्ड का जिला कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर मंगलवार को भाजपा मण्डल मौ के अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, मण्डल उपाध्यक्ष रामख्तयार गुर्जर, महामंत्री सुल्तान मौर्य, पूर्व नप अध्यक्ष मर्याद सिंह यादव, जिला आईटी सेल मीडिया प्रभारी रामू कुशवाह, अमजद पठान, आकाश शाक्य, अनिल शाक्य, सौरव शाक्य, राहुल खान, मेहबूब खान, जगत सिंह कुशवाह, राजीव जैन, राजेश कुशवाह, रहीश अंसारी आदि कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला कोषाध्यक्ष सोनू खान का शॉल श्रीफल भेंट एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर सोनू खान ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूगा एवं केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं को गांव-गांव जाकर जनता के बीच रखूंगा।