दंदरौआ में हुआ श्रीपरशुराम चालीसा का विमोचन

भिण्ड, 27 अप्रैल। दंदरौआधाम में बुधवार को डॉ. हनुमान के सामने गर्भ गृह में श्रीपरशुराम चालीसा का विमोचन श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास जी महाराज के द्वारा किया गया। जिसके रचयिता एवं प्रकाशक पं. श्याम बिहारी दुबे श्याम ज्योतिषाचार्य दंदरौआ धाम है। इस अवसर पर रामबरन पुजारी, भोलाराम प्राचार्य, अम्बरीश आचार्य, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।