भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 अप्रैल। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सात मई को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर चौधरी मैरिज गार्डन फूफ में बुधवार को ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज के जिलाध्यक्ष बाबा भगवानदास सेंथिया, डॉ. राधेश्याम शर्मा, विनोद पंडित, भगवताचार्य कुलदीप शास्त्री, विनोद दैपुरिया, मुकेश दीक्षित, सुमित नारायन चौधरी, मनोज शर्मा गोहटे, मैरिज चौधरी, मनीष दैपुरिया, पूर्व नप अध्यक्ष संतोष शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, संजू त्रिपाठी, लालजी चतुर्वेदी, सतीश करैया, हरनारायण पुरोहित, कृपू पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
बैठक में कुलदीप शास्त्री ने ब्राह्मन समाज को हिन्दू धर्म का मुख्य रक्षक बताते हुए सभी गोत्रों के ब्राह्मण को एक सूत्र में रहने का आह्वान किया। वहीं डॉ. राधेश्याम शर्मा ने गर्भ से लेकर अंतिम संस्कार तक होने वाले सभी 16 संस्कारो को नियमित रूप से कराने के लिए जागरूक किया, ताकि समाज मे संस्कारवान बच्चों का भविष्य तैयार किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा भगवानदास सेंथिया ने ब्राह्मण समाज की आज की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए ब्राह्मण एकता पर जोर दिया। वहीं ब्राह्मण महासभा के जिला सचिव सुनील चौधरी ने समाज में शोषित और कमजोर, गरीब लोगों की मदद करने के लिए समाज के सभी संपन्न लोगों को आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व नप उपाध्यक्ष मनीष दैपुरिया ने समाज को एकजुट करने के लिए बच्चों को शिक्षित बनाने और वेदों ओर शास्त्रों के अध्ययन पर ध्यान देने साथ-साथ सात मई को सुबह नौ बजे भिण्ड में बड़े हनुमानजी नवादाबाग से परशुराम मन्दिर तक होने वाली भव्य शोभायात्रा में सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।