भिण्ड, 21 अप्रैल। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.दो में मस्जिद के पास एक कार सवार ने दो बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.दो फूफ में आदिल पुत्र केसाथ खान उम्र डेढ़ वर्ष और जुनेद पुत्र जाकिर खान उम्र दो वर्ष यह दोनों बच्चे गुरुवार को मस्जिद के पास सड़क पर खेल रहे थे। तभी कार क्र. जी.जे.03 डी.जी.9885 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए दोनों बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई गई। घटना की सूचना मिलने पर फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और कार को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।