प्रशासन ने रेत खदान पर पनडुब्बियों को जला कर किया नष्ट

भिण्ड, 21 अप्रैल। रौन थाना क्षेत्र के रेमजा गांव में राजस्व खनिज एवं पुलिस विभाग की टीम ने अवैध पनडुब्बियों को जलाने की कार्रवाई की है। एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एडीएम प्रवीण कुमार फुलपगारे ने खनिज विभाग के साथ गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ रेत खदानों पर पहुंचे, तो रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस बार पनडुब्बियों को जलाने के बाद इंजन सहित सभी कल पुर्जों को भी नष्ट करने की कार्रवाई की है।