नगर परिषद फूफ ने नगर में जगह-जगह लगवाईं प्याऊ

भिण्ड, 10 अप्रैल। गर्मी के वजह से मौसम का पारा आसमान छू रहा है, बाजार में लोग गर्मी की वजह से पानी के लिए परेशान थे, इन सभी परेशानियों को देखते हुए नगर परिषद सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया ने फूफ नगर में सार्वजनिक स्थानों पर जगह जगह प्याऊ लगवाए हैं, जिससे बाजार में आने वाले लोगों को गर्मी में पानी पीने की सुविधा होगी।
ज्ञातव्य रहे बाजार में गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की बहुत आवश्यकता होती है, प्याऊ लगने से राहगीरों को इस तपती गर्मी में पानी पीने को मिलेगा। प्याऊ में नगर परिषद सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया द्वारा जगह-जगह मिट्टी के मटके रखवाए गए हैं, जिससे पानी को ठण्डा रखा जा सके। इन मटकों को नगर परिषद के टैंकरों द्वारा भरा जा रहा है। इस सराहनीय कार्य के लिए बाजार में राहगीरों ने फूफ नगर परिषद सीएमओ का धन्यवाद व्यक्त किया है।