मौ में आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं जनजाग्रति शिविर आयोजित

भिण्ड, 31 मार्च। कलेक्टर भिड के निर्देशन में एवं जिला आयुष अधिकारी भिण्ड डॉ. तेजसिंह घाघरे के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा नगर परिषद नरसिंग मन्दिर मौ में गुरुवार को नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं जनजाग्रति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 214 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया बात, पित्तशय, जीर्ण ज्वर, श्वांस रोग, स्त्री रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधीय वितरण की गई। साथ ही योगा भी कराया गया।
शिविर का शुभारंभ्ज्ञ आयुष विभाग भिण्ड के जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ किया गया। शिविर में डॉ. अनिल निरंजन, डॉ. राजेश पाराशर, डॉ. राधाबल्लभ अग्रवाल, डॉ. प्रतिभा आर्य, रामनिवास शर्मा, प्रेम कुमारी तोमर, रामबाबू जाटव, शेलेन्द्र शर्मा, सीमा शाक्य एवं योगा स्टाफ रामअवतार शर्मा, तुलाराम बौद्ध, अरविंद कुमार, अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।