भिण्ड, 31 मार्च। विभिन्न त्योहारों को देखते हुए एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मेहगांव एसडीएम वरुण अवस्थी एवं एसडीओपी मेहगांव राजेश सिंह राठौड़ ने की। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने-अपने त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
आगामी चैत्र नवरात्रा, शीतल पर्व एवं मुस्लिम त्योहार को लेकर आवश्यक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई लोग मौजूद होकर प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा निर्देश से अवगत हुए। वहीं अधिकारियों ने कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन की कड़ी नजर थाना क्षेत्र में रहेगी। असमाजिक तत्वों पर प्रशासन हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगा। अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में विभिन्न पर्व मनाएं। साथ ही पूर्व समय दो अप्रैल 2018 को हुई घटना को लेकर मेहगांव एसडीओपी राजेश सिंह राठौड़ ने असामाजिक तत्वों को चेताया कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है तो सावधान हो जाए और किसी भी बारदात के बारे में सोचे न, अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है पुलिस बिना जिझक कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्हें किसी प्रकार से बख्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर थाना प्रभारी डीवीएस तोमर, नप सीएमओ योगेन्द्र तोमर एवं समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।