एनकाउंटर के डर से सफाईकर्मी बनकर हुआ न्यायालय में हाजिर

भिण्ड, 10 मार्च। जिले का एक ऐसा बदमाश जो हर अपराध में अव्वल रहता था, चाहे हथियारों की तस्करी हो या फिर शराब की या फिर लूट डकैती जैसे संगीन अपराध। पिछले दिनों बदमाश एक महिला के घर पर पहुंचा और जबर्दस्ती कर डाली। पीडि़ता ने जब पुलिस के समक्ष शिकायत की। पुलिस ने दबिश दी तो अवैध हथियारों से फायरिंग करके भाग निकला। इसके बाद महिला डीएसपी पूनम थापा और गोहद एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी समेत मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने हर कीमत पर पकडऩे की ठानी। बदमाश को जब प्राणों पर संकट दिखा, तो बुधवार की सुबह सफाई कर्मी बनकर न्यायालय पहुंचा और हाजिर हो गया।
जानकारी के अनुसार जिमलेदार का पुरा में रहने वाला शातिर बदमाश लाखन उर्फ रामलखन पुत्र अमर सिंह गुर्जर करीब तीन महीने पहले अपने ही गांव की एक महिला के घर गया। रात के समय पति की मौजूदगी में बदमाश ने महिला के साथ जबर्दस्ती कर डाली। पुलिस थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत की। महिला डीएसपी पूनम थापा को पीडि़ता ने पूरी बात बताई। इसके अलावा परिवार पर संकट खड़ा होना बताया। इसके बाद भिण्ड पुलिस ने जब आरोपी को पकडऩा चाहा तो बदमाश ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को हर कीमत पर पकडऩे की ठान ली। आरोपी जहां भी छिपता वहां पुलिस पहुंच जाती। पुलिस की दबिशों से घबराकर आरोपी को प्राणों का संकट दिखने लगा। आरोपी भलीभांति समझ गया कि अब जरा भी हरकत की तो पुलिस के हाथों एनकाउंटर हो सकता है। ऐसे में आरोपी ने चोरी छिपे हाजिर होने का प्लान बनाया। आरोपी बुधवार की सुबह सफाई कर्मी बनकर हाथ में झाडू लेकर बदमाश न्यायालय पहुंचा, जहां हाजिर हो गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी को रिमाण्ड पर लिया है।