पत्रकार गोयल दुर्घटना में घायल, मामला दर्ज

मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती

भिण्ड, 10 मार्च। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत एसपी ऑफिस के सामने भिण्ड में हुई दो मोटर साइकिलों की भिड़न्त में शहर का एक युवा पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद यातायात प्रभारी ने घायल पत्रकार को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पत्रकार शशिकांत गोयल कल शाम को लहार रोड से अपने घर के लिए निकले, तभी लहार चुंगी गोलंबर पर रोंग साइड से आ रही मोटर साइलिक क्र. एम.पी.30 एम.आर.0849 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए शशिकांत की मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जे.7603 में टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े, उनके सिर में गंभीर चोट आई है। उसी समय यातायात प्रभारी रंजीत सिकरवार व सब इंस्पेक्टर नीरज शर्मा वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने तत्काल पत्रकार शशिकांत गोयल को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों को उनकी मोटर साइकिल सहित देहात थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पत्रकार गोयल की भाई की रिपोर्ट पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।