ओमप्रकाश सेंथिया 11 बोटों से विजयी होकर बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष

अभिभाषक संघ मेहगांव के निवार्चन संपन्न

भिण्ड, 02 मार्च। अभिभाषक संघ मेहगांव के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया बुधवार को अपर जिला सत्र न्यायालय मेहगांव संपन्न हुई। जिसमें मेहगांव एवं गोरमी बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए मतदान किया गया। जिसमें मेहगांव एवं गोरमी बार के अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग कर मतदान किया। अभिभाषक संघ के चुनाव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में वकील सिंह भदौरिया रहे वहीं अन्य निर्वाचन अधिकारी रामहरी शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, रविन्द्र भदौरिया रहे। अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद के के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकर दाखिल किए। जिसमें ओमप्रकाश सैंथिया, हरिओम सैंथिया, भगवान स्वरूप सक्सेना एवं सर्वेश पुरोहित थे। शाम को मत पत्रों की गिनती में 53 वोट पाकर ओमप्रकाश सैंथिया विजयी घोषित किए गए। वहीं भगवान स्वरूप सक्सेना को 42 मत मिले। अभिभाषक संघ के निर्वाचन के पश्चात निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त वकीलों ने ओमप्रकाश सैंथिया को पुष्प माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी एवं मिष्ठान वितरण किया। ज्ञातव्य रहे कि ओमप्रकाश सेंथिया पहले भी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।