भिण्ड, 08 जनवरी। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम के परिक्रमा मार्ग पर सीसी रोड बनाई जाएगी। इसके लिए शनिवार को परिक्रमा मार्ग का भूमि पूजन किया गया।
पिछले कई महिनों से दंदरौआ धाम (पूरे गांव) की करीब 5 किलोमीटर की परिक्रमा की जा रही है। परिक्रमा मार्ग कच्चा धूल एवं कंक्रीटयुक्त होने से श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में काफी परेशानी हो रही थी। इस मार्ग पर सीसी रोड बनाए जाना प्रस्तावित हुई है। इसके लिए शनिवार को धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास जी महाराज एवं एरीगेशन विभाग की सीमा त्रिपाठी द्वारा इस मार्ग का विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, अंकित शास्त्री, शिवशंकर कटारे, सौरव यादव सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे|