भिण्ड, 08 जनवरी। वैक्सीन लगवाने के लिए शहर के युवा बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुमित दीक्षित भी अपने साथियों के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे।
उन्होंने बताया वैक्सीन आपके शरीर को कोरोना संक्रमण से बचाती है। वायरस, बीमारी से लडऩे में आपकी सहायता करती है। इसे लगाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। इससे आप बीमारी से लडऩे में कामयाब होते हैं। वैक्सीन लगाने से इम्यून सिस्टम संक्रमण को पहचानने के लिए बूस्ट करता है, उसके खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी बनते हैं जो बाहरी बीमारी से लडऩे में हमारे शरीर की मदद करते हैं और हम बीमारी की चपेट में आने से बच जाते हैं। उनके साथ वैक्सीन लगवाने वालों में कृष्णा शर्मा, आकाश शर्मा, देवराज चौधरी, अनुराज राजावत, शरद भारद्वाज, विकाश त्रिपाठी, दीपक कुशवाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।